मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में नहीं थम रहा बारिश का कहर, कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

देवास जिले के बागली में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई मार्ग बंद हो गए हैं. जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है और कई गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पढ़िए पूरी खबर..

dewas
dewas

By

Published : Aug 30, 2020, 9:54 PM IST

देवास। एमपी में बारिश का दौर जारी है. जिले के बागली में भी लगातार भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग भी बंद रहे.

लगातार हो रही क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बागली में भी सुबह से हो रही बारिश के कारण बागली तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित गुनेरी नदी के पुल पर पानी आ जाने के कारण कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया, 14 घंटे तक बागली चापड़ा मार्ग बंद रहा.

लगातार बारिश के कारण इंदौर-बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोखापिपलिया गांव के समीप काली सिंध नदी के पुल पर रात में पानी आ जाने के कारण 4 घंटे तक नेशनल मार्ग बंद रहा, जिसके कारण नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details