मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में मकर संक्रांति पर कार्यक्रम, विधायक ने की पतंगबाजी - mp news

बुधवार को देवास में भी मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक गायत्री राजे ने पतंगबाजी भी की.

Many programs held on Makar Sankranti in Dewas
देवास में मकर संक्रांति पर हुए कई कार्यक्रम

By

Published : Jan 15, 2020, 8:33 PM IST

देवास। मकर सक्रांति के अवसर पर जिलेभर में कई आयोजन किए गए, जिसमें तिल-गुड, लड्ढू वितरण के साथ पतंगोत्सव का भी आयोजन हुआ. वहीं स्टेशन रोड पर सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी की.

देवास में मकर संक्रांति पर हुए कई कार्यक्रम

बीजेपी पार्षद मनीष सेन ने नावेल्टी चौराहे पर अपने साथियों के साथ तिल-गुड़, लड्ढू और पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा. इस दौरान मनीष सेन ने बताया कि पिछले 17 सालों से नावेल्टी चौराहे पर पतंगोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को पतंग और डोर का वितरण किया जाता है. ये कार्यक्रम त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.

मां चामुण्डा सेवा समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर 251 किलो लड्डू और गर्म कपड़ों का वितरण किया. इसके बाद गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा भी की. वहीं स्टेशन रोड़ स्थित गाजरा गियर चौराहे पर तिल के लड्ढू, पतंग और मांजा का वितरण दिनभर चलता रहा, साथ ही राहगीरों को मंगल तिलक लगाकर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details