देवास/खातेगांवl कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज खरीदने के बाद उनका भुगतान नहीं वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. दरअसल, व्यापारी ने किसानों से उपज खरीद ली थी, लेकिन, तीन महीने बाद भी उसका भुगतान नहीं किया था. जिसको लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
एएसपी डॉ नीरज चौरसिया ने बताया कि खातेगांव मंडी के व्यापारी साकेत कुमार ने कृषि मंडी में लगभग 176 किसानो से गेहूं, चना और सोयाबीन कुल मिलाकर 4 हजार 871 क्विटल कृषि उपज खरीदी थी. इसकी कीमत 2 करोड़ 3 लाख 25 हजार 794 रुपये बताई जा रही है. व्यापारी ने माल खरीद कर तीन-चार माह से किसानों का पेमेंट नहीं किया है, जिसकी शिकायत किसान यूनियन एवं किसानों द्वारा मण्डी सचिव से की गई थी. इस पर मंडी सचिव द्वारा थाने पर भी शिकायत की गई थी, मण्डी सचिव ने व्यापारी को समय-समय पर किसानों का भुगतान करने हेतु नोटिस जारी किए थे, लेकिन व्यापारी भुगतान नहीं किया.