देवास। शहर के एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उनका शव अस्पताल की गैलरी के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला है. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अस्पताल की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाई है, हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है, कि क्या वाकई मृतक ने छलांग लगाई है, या फिर कोई और मामला है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,
देवास: संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Person Man dies under suspicious circumstances
एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उनका शव अस्पताल की गैलरी के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला है. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह व्यक्ति मौत से पहले बार-बार इधर-उधर घूम रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें कैंटीन से पता लगा, कि उनके भाई सुबह तक घूम रहे थे, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.