देवास। सीवरेज कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में धंसने से युवक की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग श्रमिक बच गया. इस पूरे मामले को लेकर पिछले दिनों निगमायुक्त संजना जैन ने जांच समिति बनाई थी. अब इस मामले में बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु से चर्चा की.
सीवरेज के गड्ढे में धंसने से युवक की मौत, एसपी ऑफिस पहुंची विधायक - Superintendent of Police Krishnaveeni Desavatu
देवास में सीवरेज कार्य के लिए गढ्ढा खोदा गया था, जिसमें धंसने से एक युवक की मौत हो गई है.
गड्ढे में धंसने से युवक की मौत
बीजेपी विधायक ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी अधिकारी है, उस पर प्रकरण दर्ज किया जाए. उन्होंने बताया कि निगम में न तो महापौर हैं और न ही पार्षद, जिसकी वजह से लापरवाही बरती जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:14 PM IST