देवास। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर जिले के चापड़ा में लोगों ने घर-घर दीप जलाए, साथ ही राम मंदिर में 108 दीपों से महाआरती करते हुए आतिशबाजी की गई. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश में हर्षोल्लास रहा. वहीं बागली के जटाशंकर मंदिर पर 21 लीटर दूध से भगवान राम का अभिषेक किया गया. चापड़ा नगर में भी 108 दीपों से आरती की गई और घर-घर दीप जलाए गए.
रामलला की 108 दीपों से की गई महाआरती, बागली में हुआ दुग्धाभिषेक - देवास
राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर देवास जिले में भी हर्षोल्लास का माहौल रहा. इस दौरान जिले के बागली में भगवान राम का दुग्धाभिषेक किया गया.
500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार ये शुभ घड़ी आई, भूमि पूजन के अवसर पर पूरे भारत में हर्षोल्लास का माहौल है. हर कोई अपने अपने हिसाब से इस महायोग को मनाने की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान चापड़ा नगर में भी कारसेवक का सम्मान किया गया. राम मंदिर में नगर वासियों ने 108 दीपों से महाआरती कर आतिशबाजी की. वहीं बागली के प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ पर भगवान राम का वैदिक मंत्रों के साथ 21 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और घर-घर दीप जलाकर बागली क्षेत्र में में दिवाली मनाई गई.