मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nikay Election Result 2022: देवास में 9 नगर परिषद के परिणाम घोषित, 8 में भाजपा का दबदबा कांटाफोड़ में कांग्रेस का कब्जा

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण की मतगणना में देवास की 9 नगर परिषद में 8 पर भाजपा का कब्जा स्थापित हो गया है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ कांटाफोड़ नगर परिषद में अपना परचम लहरा पाई है. (MP Nikay Election Result 2022) (MP Nikay Chunav) (MP Nikay Chunav Result Link) (MP Nikay Chunav Counting) (Dewas Urban Body Election Result)

देवास में नगर परिषद के परिणाम घोषित
Dewas Nikay Election Result

By

Published : Jul 17, 2022, 3:27 PM IST

देवास। जिले की 9 नगर परिषद के फाइनल परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसमें बीजेपी 9 में से 8 नगर परिषद पर कब्जा जमाने में कामयाब रही, तो वहीं कांग्रेस महज 1 सीट में ही सिमट कर रह गई. बीजेपी के कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते नजर आए. भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि 20 जुलाई को आने वाले परिणाम में भी भाजपा की एक तरफा जीत होगी.पहले चरण में देवास की 9 नगर परिषद खातेगांव, कन्नौद, नेमावर, बागली, हाटपीपल्या, कांटाफोड़, सतवास, करनावद और लोहारदा में चुनाव सम्पन्न हुआ था. इसमें कांग्रेस महज एक नगर परिषद कांटाफोड़ में अपना परचम लहरा पाई है. बाकी 8 नगर परिषद पर बीजेपी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही.

देवास निकाय चुनाव के परिणाम
नगर परिषद के फाइनल परिणाम-नोट- सभी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं. 1.हाटपीपल्या- बीजेपी 8, कांग्रेस 6, निर्दलीय 12. बागली- बीजेपी 10, कांग्रेस 2, निर्दलीय 33. करनावद- बीजेपी 9, कांग्रेस 5, निर्दलीय 14. सतवास- बीजेपी 7, कांग्रेस 6, निर्दलीय 25. लोहारदा- बीजेपी 7, कांग्रेस 7, निर्दलीय 16. कांटाफोड़- बीजेपी 6, कांग्रेस 8, निर्दलीय 17. कन्नौद - बीजेपी 11, कांग्रेस 2, निर्दलीय 28. खतेगांव - बीजेपी 9, कांग्रेस 3, निर्दलीय 39. नेमावर - बीजेपी 13, कांग्रेस 1, निर्दलीय 1

(MP Nikay Election Result 2022) (MP Nikay Chunav) (MP Nikay Chunav Result Link) (MP Nikay Chunav Counting) (Dewas Urban Body Election Result)

ABOUT THE AUTHOR

...view details