देवास। कन्नौद नगर परिषद में भी 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के अंतर्गत मास्क बैंक संचालित किया जा रहा है. जिसमें दानदाता बड़ी संख्या में मास्क जमा करवाते हैं और नगर परिषद जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क वितरित कर कोरोना वायरस से बचाने की अपील कर रहा है. इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई कन्नौद के सदस्यों ने भा मास्क बैंक में एक हजार मास्क जमा कराया है.
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मास्क बैंक में जमा कराया एक हजार मास्क - mask bank
देवास जिले में भी एक मास्क जिंदगी अनेक कार्यक्रम के तहत लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किया जा रहा है, इसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी एक हजार मास्क जमा करवाया है.
इस अवसर पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद भूतड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रमोद मेहता, महबूब खान, शिवराम यादव आदि सदस्यों ने नगर परिषद द्वारा संचालित मास्क बैंक की सराहना करते हुए कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए अहम कदम बताया.
नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी ने बताया कि एक अगस्त से मास्क बैंक शुरू किया गया है, जोकि 15 अगस्त तक संचालित होगा. इसमें दानदाता बड़ी संख्या में मास्क दान कर रहे हैं. नगर परिषद ने अब तक 600 से अधिक मास्क जरूरतमंदों को वितरित किया है.