मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकली भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी, ऊंट का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र - देवास

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी नगर भ्रमण को निकली. इस दौरान बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला. सवारी में ऊंट का नृत्य, फूलों से बना शिवलिंग और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

By

Published : Aug 13, 2019, 9:40 AM IST

देवास। कन्नौद नगर में भगवान केदारेश्वरकी शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गयी. शाही सवारी में बैंड-बाजे, ऊंट-घोड़े और महाराष्ट्र की भजन मंडली के साथ भगवान केदारेश्वर को नगर भ्रमण कराया गया. इस सवारी में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इस शाही सवारी का आनंद उठाया. शाही सवारी का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ अलग-अलग सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों ने स्वागत किया.

प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से हर साल की तरह इस ग्यारहवें वर्ष पर भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी केदारेश्वर मंदिर से शुरू होकर मल्हारगंज, ठाकुर मोहल्ला, गणेश मंदिर, राम मंदिर, राजवाड़ा, गणेश चौक, नगर पंचायत चौराहा, गोरी वंदन शिवालय पहुंची जहां से नगर पंचायत चौराहा सत्यदेव मार्ग तलाव मोहल्ला बस स्टैंड एमजी रोड राजवाड़ा मल्हारगंज होते हुए केदारेश्वर मंदिर में समापन हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details