देवास। सोनकच्छ के भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कचोले को लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने पानी के बिल की राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त की टीम से की थी. इसके बाद लोकायुक्त ने ट्रेस करके अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अकाउंटेंट ने सीएमओ माया मंडलोई के कहने पर रिश्वत लेने की बात कही है.
20 हजार रुपए की ले रहा था रिश्वत
फरियादी मनीष यादव ने बताया कि "मार्च 2019 में नगर परिषद ने हमारे बोरवेल से 50 रुपए प्रति टैंकर पानी लिया था. इसका कुल बिल 2 लाख 22 हजार रुपए बना था. इसका चेक पास करने के लिए नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कचोले ने 40 फीसदी की राशि मांग की थी." इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी. इसके बाद रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि देना तय हुआ था.