मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया अकाउंटेंट, बोला- उच्च अधिकारी के कहने पर ले रहा था घूस - accountant of Bhaunrasa Municipal Council

देवास जिले के सोनकच्छ तहसील की भौरांसा नगर परिषद के अकाउंटेंट को लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इस मामले में अकाउंटेंट ने सीएमओ के कहने पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया अकाउंटेंट
20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया अकाउंटेंट

By

Published : Oct 4, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:12 PM IST

देवास। सोनकच्छ के भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कचोले को लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने पानी के बिल की राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त की टीम से की थी. इसके बाद लोकायुक्त ने ट्रेस करके अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अकाउंटेंट ने सीएमओ माया मंडलोई के कहने पर रिश्वत लेने की बात कही है.

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया अकाउंटेंट

20 हजार रुपए की ले रहा था रिश्वत

फरियादी मनीष यादव ने बताया कि "मार्च 2019 में नगर परिषद ने हमारे बोरवेल से 50 रुपए प्रति टैंकर पानी लिया था. इसका कुल बिल 2 लाख 22 हजार रुपए बना था. इसका चेक पास करने के लिए नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कचोले ने 40 फीसदी की राशि मांग की थी." इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी. इसके बाद रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि देना तय हुआ था.

खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक, लिखित आश्वासन के बाद खत्म किया धरना

अकाउंटेंट ने सीएमओ पर लगाए आरोप

फरियादी के अकाउंटेंट को रिश्वत की राशि सौंपते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया. इस मामले में अकाउंटेंट ने नगर परिषद की सीएमओ माया मंडलोई पर आरोप लगाए हैं. अकाउंटेंट का आरोप है कि वो माया मंडलोई के कहने पर रिश्वत ले रहा था. फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपी जरूरी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर अकाउंटेंट पर केस दर्ज कर बयान ले लिए है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details