देवास। खातेगांव में शनिवार करीब 3 बजे के लगभग नर्मदा तट पर बसे ग्राम डावठा, मंडलेश्वर, बजवाड़ा, नवाड़ा आदि ग्रामों में किसानों को टिड्डियों का दल मंडराता दिखाई दिया. जिसके चलते किसानों ने पटाखे फोड़ना और मेड़ों पर आग लगाना शुरू कर दिया. जिससे एक खेत में बने मकान और ग्वाड़े में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया और एक गाय की मौत हो गई.
टिड्डी दल से बचाव के लिए किया धुंआ, पशु शेड में आग लगने से गाय की मौत - देवास न्यूज
देवास में खातेगांव के नर्मदा तट पर बसे ग्रामों के ऊपर आसमान में किसानों को टिड्डियों का दल मंडराते दिखा, जिसके बाद किसानों ने पटाखे फोड़ने के साथ ही मेड़ों पर आग लगाना शुरू कर दिया. जिसके चलते एक खेत के मकान और ग्वाड़े ने आग पकड़ ली. आग लगने से एक गाय की मौत हो गई.
गांव पर टिड्डियों का दल मंडराते देख किसानों को मूंग की फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा. लोग टिड्डियों को भगाने के जतन करने लगे. इसी के चलते किसानों ने शोर मचाने के अलावा फटाके फोड़े और मेड़ों पर आग जलाकर धुंआ करते रहे. जहां नवाड़ा के किसान सतीश के खेत में हवा के साथ चिंगारी उड़ कर आई और देखते-देखते उनके खेत में बने मकान और पशु बांधने के ग्वाड़े को अपने आगोश में ले लिया. जिससे हजारों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं ग्वाड़े में 6 पशु थे जिनमें से एक गाय के पेट में गर्भ था, उसकी जलने से मौत हो गई. वहीं एक गाय बुरी तरह जलकर घायल हो गई. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी ड्राइवर हरिओम धनगर अपने कर्मचारी अनिल और महेश देवड़ा के साथ दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
थाना प्रभारी एनबीएस परिहार, आरक्षक भरत शर्मा, राहुल मालवीय, ओम पाटीदार, घनश्याम परमार, हर्षवर्धन राजपूत और मनीष शर्मा मौके पर मौजूद रहे. जिन्होंने दमकल कर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने में महती भूमिका निभाई. कृषक दिलीप तोमर, प्रशांत शर्मा, सतीश चौबे, संजय शर्मा, योगेश बेंदेल और प्रमोद शर्मा, कैलाश शर्मा ने बताया टिड्डी दल नर्मदा पार कर हरदा जिले के गवला मालकुंड की ओर जाते नजर आ रहा है, जिससे किसानों में राहत महसूस की जा रही है.