देवास।आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है. आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आमला के जंगल में अवैध शराब के 8 ठिकानों पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, साथ ही मौके से अवैध शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.
देवास आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त - आबकारी विभाग
देवास के बागली तहसील में अबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब जब्त की है.
देवास आबकारी विभाग की बडी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान घने जंगल के बीच में बनाई गई भट्टियों को भी नष्ट किया गया. इस कार्रवाई में 150 लीटर अवैध शराब और 20 हजार किलो महुआ लहान मौके से जब्त किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. कार्रवाई में शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है.
जब्त शराब और महुआ लहान की कीमत लगभग 10 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई में शराब का कारोबार करने वाले मौके से फरार हो गए.