मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में तेंदुए की दहशत, वीडियो वायरल होने के बाद तलाश में जुटा वन विभाग का अमला - तेंदुए को शेर समझकर ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

देवास के पुंजापूरा में ग्रामीण इन दिनों तेंदुए की दहशत में हैं, ऐसे में उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं वन विभाग तेंदूए की तलाश कर रही है.

Leopard panic in village,
गांव में तेंदुए की दहशत

By

Published : Dec 10, 2020, 5:04 PM IST

देवास। बागली के वन क्षेत्र पुंजापूरा में इन दिनों तेंदुए की दहशत है, ऐसे में ग्रामीण अपने घरों से निकलने में सावधानी बरत रहे हैं, वहीं तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग तेंदूए की तलाश में जुट गया है.

तेंदुए से गांव में दहशत, वन विभाग कर रहा तलाश

पुंजापूरा इलाके में रहने वाले किसान खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान उनके सामने से तेंदुआ गुजरा जिससे ग्रामीण सहम गए. उन्हीं ग्रामीणों में से किसी ने तेंदूए का वीडियो बनाया, वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है.

तेंदुए को शेर समझकर ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

ग्रामीण जब खेत में काम कर रहे थे, तब उन्होंने तेंदुए को शेर समझ लिया और इस वीडियो को वायरल कर दिया, जब वन विभाग की टीम ने पंजों के निशान देखे, और जांच की, तो पता चला कि यह शेर नहीं तेंदुआ था.

मामला बागली के पुंजापूरा वन क्षेत्र का जहां पर गेहूं और लहसुन के खेत से एक तेंदुआ गुजरता दिखाई दिया, तभी किसी व्यक्ति ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और बताया गया कि गांव के आसपास शेर घूम रहा है, सोशल मीडिया पर चली इस खबर के बाद वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की, तो पाया शेर दिखने की जो बात कही जा रही है, वह गलत है, लेकिन खेतों में बने पग मार्ग से पाया गया, कि यहां पर तेंदुए का मूवमेंट है. हालांकि ग्रामीण को घर से निकलने से मना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details