देवास। इंदौर-बैतूल मार्ग पर चापड़ा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान फर्जी टीपी बनाकर दो ट्रकों में तस्कर फर्जी दस्तावेज बनाकर लकड़ी ले जा रहे थे. जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है. सिवनी से आ रहे दो ट्रकों में आम की ताजी कटी हुई लकड़ियां भरी हुई थी. तस्करों के पास इस लकड़ी के फर्जी दस्तावेज भी मौजूद थे. जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए थी.
देवासः वन विभाग ने जब्त की लाखों रुपए की लकड़ी, पांच तस्कर गिरफ्तार
देवास में वन विभाग की टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ले जाई जा रही लकड़ी को जब्त किया है. जिसकी कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
देवास में चेकिंग के दौरान लकड़ी जब्त
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोनों ट्रक में करीब चार लाख रुपये की आम की लकड़ी सहित 20 लाख रुपय के दो ट्रक जब्त कर, राजसात की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया.