देवास। कन्नौद थाना क्षेत्र के सिया गांव में एक मजदूर की कुएं में गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक सिंचाई के लिए मोटर चालू करने गया था. इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह कुएं में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
करंट लगते ही कुएं में जा गिरा मजदूर, हुई मौत - mp news
देवास जिले में एक मजदूक की कुए में गिरने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
करंट का झटका लगने से कुए में गिरा मजदूर, मौत
गुरुवार दोपहर सिया निवासी कैलाश कोरूकू किसान साजिद खान के खेत में सिंचाई करने गया था, जैसे ही वह मोटर चालू करने गया, उसे करंट का झटका लगा. जिससे वह कुएं में जा गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जेआर चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कन्नौद भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Jan 16, 2020, 10:07 PM IST