देवास।देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग गरीबी और भूखमरी से जूझ रहे हैं. देवास में कई सामाजिक संगठन लगातार जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, ऐसी ही देवास की संस्था कृपालु लॉकडाउन लगने से ही गरीबों की मदद के लिए 500 पैकेट भोजन और राशन की व्यवस्था मुहैया करा रही है.
कोरोना योद्धाओं को संस्था कृपालु ने पीपीई किट की भेंट, गरीबों को भोजन भी करा रहे उपलब्ध - कैलाश विजयवर्गीय
देवास की संस्था कृपालु, लॉकडाउन लगने से ही गरीबों की मदद के लिए 500 पैकेट भोजन और राशन की व्यवस्था मुहैया करा रही है. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिवस पर संस्था प्रमुख सुमेर सिंह ठाकुर दरबार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को 100 पीपीई किट का सहयोग किया
![कोरोना योद्धाओं को संस्था कृपालु ने पीपीई किट की भेंट, गरीबों को भोजन भी करा रहे उपलब्ध Krupalu presented PPE kit to Corona warriors in dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6953537-95-6953537-1587921663383.jpg)
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिवस पर संस्था प्रमुख सुमेर सिंह ठाकुर दरबार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को 100 पीपीई किट का सहयोग किया. साथ ही हमारी सुरक्षा में तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को नाश्ते स्वरूप कचोरी का वितरण पुलिस विभाग के माध्यम से किया.
संस्था प्रमुख सुमेर सिंह ने बताया कि आज सुबह मेरी कैलाश विजयवर्गीय से दूरभाष पर चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे जन्म दिवस पर फालतू खर्चा ना करते हुए गरीबों को हमारी सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं की मदद की जाए. उन्हीं के मार्गदर्शन मैं आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को 100 पीपीई किट सहायता स्वरूप प्रदान की गई.