देवास।जिले में लगातार हो रहे अवैध कामों पर अंकुश लगाने के लिए SP शिव दयाल सिंह ने मुहिम चलाई है. इस कड़ी में खारी बावड़ी क्षेत्र में खेत पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.
वहीं इस दौरान कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जुआरियों के पास से 27 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं.
कोतवाली पुलिस ने खारी बावड़ी के खेत पर जुआ खेलते शाहरुख मंसूरी, अर्जुन यादव, अशोक जाधव, शाहरुख मुसलमान, आमिर मेव, वसीम खान, जावेद खान आदि को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: वाहन चोर को भीड़ ने रंगेहाथ दबोचा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
जांच अधिकारी पवन यादव ने बताया कि SP के निर्देशों पर लगातार जिले भर में ऐसी कार्रवाई की जा रही है. जिले में बदमाशों पर अंकुश लगाने आगे भी इस तरह की कार्रवाईयां जारी रहेंगी.