देवास। जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने लड़की के पिता की रिपोर्ट पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. किशोरी के पिता का आरोप है कि, सतवास थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक उनकी बेटी का अपहरण करके ले गया है.
देवास के खातेगांव से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Case registered against kidnappers
देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खातेगांव पुलिस ने लड़की के पिता की रिपोर्ट पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया है. नाबालिग के पिता ने बताया कि, उसकी 17 वर्षीय बेटी रात में मेरे व पत्नी के समीप दूसरे बिस्तर पर सो रही थी. रात करीब तीन बजे तक नींद नहीं आने से वो जागता रहा. तब तक उसकी बेटी बिस्तर पर सो रही थी. लेकिन अचानक नींद आने पर सो गया. एक घंटे बाद जब नींद खुली तो बेटी बिस्तर से गायब थी. उन्होंने आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां बेटी की तलाश की, लेकिन लड़की नहीं मिली.
नाबालिग के पिता ने शक जाहिर करते हुए सतवास थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन से पहले आरोपी मेरे घर ट्रैक्टर चलाता था. फरियादी पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.