देवास। कुछ दिन पहले शहर के भवानी सागर से अपहरण हुई नाबालिग बच्ची को पुलिस ने 6 आरोपियों के साथ जयपुर से बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विशेष टीम बनाकर नाबालिग को जयपुर से बरामद किया है, उसके साथ 6 आरोपी जिसमें 3 नाबालिग हैं और इन सभी 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर देवास लेकर आई है, जबकि अभी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, अपहरण कर बनाया हवस का शिकार, 6 आरोपी गिरफ्तार - dewas news
शहर के भवनी सागर से अपहृत नाबालिग बच्ची को पुलिस ने जयपुर से बरामद किया है. साथ ही बच्ची के साथ 6 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें तीन नाबालिग और तीन बालिग आरोपी हैं.
पुलिस ने बताया की नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया था. पुलिस का कहना है कि जो तीन आरोपी गिरफ्त से दूर हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों शहर के भवानी सागर में रह रही एक नाबालिग बच्ची के गुम हो जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में लिखवाई गई थी. मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की नाबालिग को कुछ लोग जयपुर लेकर गए हैं.