देवास। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए में बदलाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बयान ने राजनीति गरमा दी है. चिदंबरम ने बयान देते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों की संख्या अधिक होने से 370 में बदलाव किए हैं, इस बयान पर बीजेपी नेताओं द्वारा उन्हें घेरा जा रहा है. खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने चिदंबरम के बयान को जाति-वर्ग से प्रेरित और पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने वाला बताया है.
कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए बदला आर्टिकल 370: विधायक - dewas news
देवास जिले के खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया और कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयानों को जाति वर्ग की राजनीति से प्रेरित, हास्यास्पद और पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने वाला बताया है.
विधायक ने बताया कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का परिचायक है. अनुच्छेद 370 इसलिए बदला गया क्योंकि, कहीं न कहीं ये जम्मू कश्मीर को देश से अलग हिस्से के रूप में व्यक्त करती है. जम्मू-कश्मीर भी देश का अविभाज्य हिस्सा बन सकें, राष्ट्रहित में ऐसा करना जरूरी था. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम का बयान हास्यास्पद है और जाति वर्ग की राजनीति से प्रेरित है. इनके बयान से पाकिस्तान को पूरा लाभ मिलने की संभावना है. इसलिए कांग्रेस के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं पाकिस्तान को मदद मिल रही है.