देवास। पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जनकल्याण कारी योजनाएं बंद कर दी हैं. इन योजनाओं के पैसों को कांग्रेस अपनी जेब में रख रही है, जिससे जनता परेशान है. इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता इसका बदला लेगी.
जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश सरकार ने किया बंद, जनता नहीं करेगी माफ- कार्तिकेय चौहान - जनकल्याण कारी योजनाएं
देवास जिले के खातेगांव पहुंचे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि कांग्रेस 70 सालों में कुछ नहीं कर पायी तो अब क्या करेगी. इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ सरकार पर कई और आरोप भी लगाए हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने तीन महीने में जितने तबादले किये, उतने बीजेपी की 15 साल की सरकार में नहीं हुए. कार्तिकेय चौहान का आरोप है कि सीएम कमलनाथ ने तबादला उद्योग चलाकर अधिकारियों से पैसे वसूल किये हैं. इसी का प्रमाण है कि कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर जब आयकर विभाग के छापा मारा तो करोड़ों रुपये मिले.
कार्तिकेय चौहान ने कर्जमाफी के नाम पर किसान को ठगने का आरोप भी कमलनाथ सरकार पर लगाया है. देवास जिले के खातेगांव पहुंचे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि कांग्रेस 70 सालों में कुछ नहीं कर पायी तो अब क्या करेगी. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोगों को बिजली नहीं मिल रही है.