देवास। झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद कांतिलाल भूरिया पहली बार देवास पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 सालों में मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया है, भूरिया ने कहा कि सात महीने में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के लिए बहुत काम किए है.
झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार देवास पहुंचे भूरिया, BJP पर साधा निशाना - ruined the state
झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद कांतिलाल भूरिया पहली बार देवास जिला पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने पिछले पूर्व सीए शिवराज के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए है.
चुनाव के दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि 'बीजेपी बेबुनियादी आरोप लगा रही है. बीजेपी ने पूरे 15 साल तक प्रदेश को बर्बाद किया है. भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के सीएम कमलनाथ ने सात महीने में जो काम किया है, बीजेपी 15 साल तक नहीं कर पाई है'.
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि 'सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़े और जीते भी. बीजेपी ने झूठ बोला और कई तरह के हथकंडे अपनाए, झाबुआ क्षेत्र में मतदाताओं ने उनकी एक नहीं सुनी, वहीं शिवराज सिंह गांव- गांव गए तंबूरा बजाया, खटिया पर सोए, लेकिन इन नौटंकी करने वालों को वहां की जनता ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि आम चुनाव जीते है, तो क्षेत्र का विकास करेंगे'.