देवास।कन्नौद सिविल अस्पताल में विधायक आशीष शर्मा ने गुरुवार को ट्रूनेट मशीन का शुभारंभ किया. जहां अब आस-पास के क्षेत्रों में टीबी के मरीजों को ईलाज के लिए अब इंदौर, देवास, भोपाल तक नहीं जाना पड़ेगा.
कन्नौद सिविल अस्पताल को मिली ट्रूनेट मशीन की सौगात - टीबी के मरीज
कन्नौद सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन का शुभारंभ किया गया, जिससे अब मरीज को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा ने बताया इस मशीन के जरिए टीबी के मरीज की जांच कर एक घंटे में बीमारी के लक्षण का पता लगाया जा सकेगा. साथ ही जांच की रिपोर्ट दी जाएगी. जिससे टीबी के मरीज को तत्काल उपचार किया जा सकेगा. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी के मरीज को पोषण आहार के 500 प्रति महीना 6 माह तक खाते में डाले जाएंगे.
कन्नौद सिविल अस्पताल पर क्षेत्र के कई गांव के मरीज निर्भर है. यह ट्रूनेट मशीन टीबी मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. मरीजों को अब जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे मरीजो का समय के साथ धन की बचत भी होगी.