देवास।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को देवास दौरे पर पहुंचे, जहां उनका स्वागात कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ किया. इसके बाद कमलनाथ ने पत्रकारों से बात की और फिर जिले के खातेगांव में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, प्रत्याशी चयन आदि पर चर्चा की. जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
सरकार को अब आई बहनों की याद: कमलनाथ ने मंच पर चढ़ते ही नर्मदा मैया के जयकारे लगाए. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना पर तंज कसते हुए कहा "18 साल बाद इनको बहनें याद आईं हैं. चुनाव 5 माह दूर है और ये सब बातें आज याद आने लगीं. मध्य प्रदेश में 18 साल से पांच क्रांति चला रहे हैं. इनमें लूट, झूठ, फूट क्रांति आदि शामिल हैं." इसके साथ ही उन्होंने गैस सिलेंडर का मुद्दा भी उठाया, जिसमें कमलनाथ ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार आते ही गैस सिलेंडर बहनों को 500 रुपए में दिए जाएंगे और बहनों के खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे."