देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास में प्रबुद्धजनों के मन की बात सुनकर शहर की समस्या और मुद्दे जानें. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का देवास और प्रदेश को लेकर विज़न सामने रखा. इसमें उनका जोर उद्योगों को स्थापित करके युवाओं के हाथों में रोजगार मुहैया कराने पर रहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कोई विज़न नहीं है. उनके पास सिर्फ टेलीविज़न है.
इस सरकार के पास शहरों के विकास का कोई विज़न नहीं :कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश सरकार के पास नगरों, शहरों के विकास का कोई विज़न नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एडवाइजरी काउंसिल बनाएंगे. क्योकि पार्षद का सीमित नज़रिया होता है. हम हर नगर, शहर में बुद्धिजीवियों को कमेटी में रखेंगे ताकि वह तय करें कि हमारा नगर, शहर कैसा हो. इस दौरान कमलनाथ ने प्रबुद्धजनों को खुद के केंद्रीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री रहते हुए शहर को दी गई विकास की सौगातें और करोड़ों रुपये की राशि की याद दिलाई.