मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काली सिंध नदी ने धारण किया रौद्र रूप, तहसील मुख्यालय से 40 गांवों का संपर्क टूटा - Dewas

72 घंटों से कालीसिंध नदी उफान पर है, जिससे 40 गांवों का संपर्क हाटपिपल्या से टूटा गया है, जिसके कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

उफान पर कालिसिंध नदी

By

Published : Sep 10, 2019, 3:17 PM IST

देवास। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले अपने उफान पर हैं. हाटपिपल्या के देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी भी तेज बारिश के चलते 3 दिन से उफान पर है, जिससे हाटपिपल्या सिद्धिगंज मार्ग बन्द है. वहीं रास्ता बंद होने से तहसील मुख्यालय से लगभग 40 गांवों का संपर्क टूटा हुआ है.

उफान पर कालीसिंध नदी


देवगढ़ गांव के संदीप गुर्जर ने बताया कि गांवों से संपर्क टूट जाने के बाद लोगों को चिकत्सा और शिक्षा को लेकर काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कालीसिंध नदी पर बड़ा पुल बनाने की मांग काफी समय से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. नदी उफान पर होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details