देवास। काली सिंध नदी तेज बारिश के कारण लबालब है. यहां बाकी के नदी-नाले भी उफान पर हैं और कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. हाटपिपल्या तहसील के देवगढ़ गांव के पास बहने वाली काली सिंध नदी के पुल पर पानी का तेज बहाव है, जिससे यातायात भी बाधित है.
काली सिंध नदी हुई लबालब, पुल पर जाम लगने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी - kali sindh river
राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. देवास में भी भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में काली सिंध नदी उफान पर है और जाम लगने से यात्री परेशान हो रहे हैं.
देवास में भारी बारिश
शुक्रवार सुबह से ही इंदौर, देवास, आष्टा और हाटपिपल्या से इस रूट से चलने वाली बसें बंद हैं, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं. काली सिंध नदी उफान पर आने के चलते नदी के दोनों तरफ बैरियर लगा दिए गए हैं, जिससे लोग पुल पर न जाएं. काली सिंध नदी के उफान पर होने के चलते करीब 40 गांवों का संपर्क हाटपिपल्या से टूटा हुआ है.