देवास। हनीट्रैप मामले में दिग्विजय सिंह के भाजपा के लोगों के जुड़े होने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की ये विषय ऐसा है इस पर पूरे देश में मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.
दिग्विजय सिंह के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- अपनी उम्र का ख्याल रखते हुए बयान दें
हनीट्रैप मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि इसमें सब बीजेपी के लोग जुड़े हुए हैं. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की ये विषय ऐसा है इस पर पूरे देश में मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को बिना सोचे ऐसे बयान नहीं देना चाहिए. मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए और देश की राजनीति और राजनेताओं पर इस तरह की बयान बाजी होना गलत है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले से भविष्यवाणी करने की क्या जरूरत है, थोड़ी गम्भीरता रखें और कम से कम दिग्विजय सिंह ऐसे विषय पर अपनी उम्र का ख्याल रखते हुए बयान बाजी करें.
हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर विजयवर्गीय का कहना है कि पहले से ज्यादा बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के सवाल पर उनका कहना है कि देखते जाइए क्या-क्या होता है.