मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया, तो ठीक नहीं होगा: कैलाश विजयवर्गीय - Citizenship Amendment Act

मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिए कमलनाथ सरकार लगातार कार्रवाई करने की बात कह रही है. बीजेपी का आरोप है कि माफिया के नाम पर सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर सरकार ने माफिया के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा.

kailash vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jan 16, 2020, 3:33 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:08 AM IST

देवास। मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अब राजनीतिक जंग में तब्दील होते जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं को माफियाओं का टैग देकर जानबूझकर परेशान किया गया, तो वह चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार की माफियाओं के खिलाफ कार्रकाई का कदम अच्छा है, लेकिन अगर इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया गया तो ठीक नहीं होगा और कार्रवाई भी बर्दाश्त नहीं होगी.

कैलाश विजयवर्गीय ने दी चेतावनी

कैलाश विजयवर्गीय बीते दिन शहर के गीता भवन में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. विजयवर्गीय ने कहा कि नागरिकता कानून का विरोध करने वाले परंपरागत वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग हैं. यह कानून देश के हित में है. इसके बाद भी कुछ लोग विरोध कर देश का माहौल खराब कर रहे हैं.

क्या है नागरिकता संशोधन कानून ?
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे सिख, इसाई, बौद्ध, हिन्दू, पारसी जिन्हें धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है. इस कानूम में मुस्लिम धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया है. जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं, उनको ऐतराज है कि मुसलमानों को क्यों इससे बाहर रखा गया है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details