देवास। प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने करीब 4 दशक तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया था. उनका बागली क्षेत्र के लोगों से जीवंत लगाव था. वे हर त्योहार बागली में ही मनाना पसन्द करते थे, जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी, वह था बागली का गांधी चौक. उनके निधन की खबर मिलते ही बागली विधानसभा क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए.
नहीं रहे चार दशक तक बागली का प्रतिनिधित्व करने वाले कैलाश जोशी, अधूरी रह गई दिली इच्छा - कर्मभूमि बागली
चार दशक तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी नहीं रहे, साथ ही उनकी दिली इच्छा भी अधूरी रह गई.
कैलाश जोशी बागली को बनाना चाहते थे जिला
कैलाश जोशी की बागली को जिला बनाने की दिली इच्छा थी. जिसके लिए उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात कर इस पर चर्चा भी की थी, जिस पर शिवराज ने चुनाव के बाद जिला बनाने का वादा किया था. बागली विधानसभा क्षेत्र से उदयनगर, कांटाफोड़, लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक के चलते बंद रहे. कैलाश जोशी का गृह नगर हाटपिपलिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को भोपाल में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.