देवास। कन्नौद विकासखंड के कांटाफोड़ थाने पर नवागत थाना प्रभारी जयराम चौहन पहली बार बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे, जहां पत्रकारों ने थाना प्रभारी का पुष्पमाला के साथ स्वागत किया.
देवास : नवागत थाना प्रभारी का पत्रकारों ने किया स्वागत - देवास के पत्रकार
कन्नौद विकासखंड के कांटाफोड़ थाने के नवागत थाना प्रभारी बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे जहां पत्रकारों ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया.
थाना प्रभारी जयराम चौहन ने चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार और पुलिस का दामन साथ रहता है. उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत लगे तो आप लोग पुलिस का सहयोग करें. वहीं कोरोना महामारी को लेकर कहा कि कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र में लोग डरे हुए हैं, सबसे पहले मेरी प्राथमिकता बनती है कि इसे दूर किया जाए और लोगों के मन से इसका डर हटाकर इस खतरनाक बीमारी को लेकर सचेत किया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है. ताकि इस संक्रमण को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके. वहीं क्षेत्र में लोगों के मन में डर के बजाए शांति का माहौल स्थापित रहे. इस अवसर पर पत्रकार दिनेश पंचोली, मुकेश पटेल, दीपक शर्मा, कैलाश मुदगल, चौकी प्रभारी कुसुम गोयल, एस आई केएस मीणा, एएसआई प्रकाश सिंह गौर मौजूद रहे.