देवास। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 मजदूरों की मौत हो गई है, जिसके बाद सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने संदिग्ध इलाकों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के चलते देवास कलेक्टर चंद्रमौली(Collector Chandramouli Shukla) शुक्ला के निर्देश पर एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने मेडिकल स्टोर, अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स के निरीक्षण के लिए एक दल गठित किया है. जांच दल में सम्मिलित सदस्य तहसीलदार पूनम तोमर, तहसीलदार राजश्री चौहान, औषधि निरीक्षक योगेंद्र यादव, उपनिरीक्षक कोतवाली दीपक काम्बले ने आज शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर, अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स का निरीक्षण किया.
संयुक्त जांच दल ने मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम्स का किया निरीक्षण, हॉस्पिटल से मिली एस्पायर सामग्री - नर्सिंग होम्स का निरीक्षण किया
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला (Collector Chandramouli Shukla) के निर्देश पर एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने मेडिकल स्टोर, अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स के निरीक्षण के लिए एक दल गठित किया है.
निरीक्षण के दौरान गगरानी अस्पताल से एक्सपायरी डेट की स्पिरिट पाई जाने पर दल द्वारा कार्रवाई की गई. औषधि निरीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि एडीएम चौहान द्वारा गठित जांच दल ने आज शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों, अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गगरानी हॉस्पिटल से एस्पायरी डेट की टिन्चर बैंजोलिन की 400 एमएल की 3 बोतलें, रेगुलर स्पि्रिट की 400 एमएल की 1 बोतल, आईसो प्रोफाइल स्पिरिट की 400 एमएल की 1 बोतल और सेवलॉन की 1 लीटर की 2 बोतल जब्त की गई. उन्होंने बताया कि जांच दल द्वारा जब्त की गई स्पिरिट पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.