देवास। जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को कन्नौद और खातेगांव विकासखंड क्षेत्र की तीन गौशालाओं का लोकार्पण किया. इसमें ग्राम पंचायत ननासा की संत सिंगाजी गौशाला, सुकरास की श्री कृष्ण गौशाला और सोमगांव की देवनारायण गौशाला शामिल है. ये गौशालाएं सरकार की नवीन गौशाला निर्माण योजना के तहत बनाई गई हैं. इस अवसर पर खातेगांव विधायक आशीष शर्मा और हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी भी मौजूद रहे.
जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक के साथ किया तीन गौशालाओं का लोकार्पण - dewas news
देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में मंत्री जीतू पटवारी ने तीन गौशालाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री वचन-पत्र में किए गए वादों को एक- एक कर पूरा कर रहे हैं.
कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री वचन पत्र में किए गए वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. पहले चरण में 1 हजार गौशाला स्वीकृत की गई थी, जिसमें 30 गौशालाएं देवास जिले में स्वीकृत हुई है. दूसरे चरण में 3 हजार गौशालाएं स्वीकृत की गई हैं. उन्होंने कहा कि, ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला निर्माण से गौमाता की अच्छे से देखरेख हो सकेगी. मंत्री पटवारी ने ग्रामीणों से गौशाला संचालन के लिए चारा-पानी की व्यवस्था में सहयोग का आग्रह भी किया.
वहीं मनासा में मिडिल स्कूल की मांग पर मंत्री पटवारी ने तीन दिन में प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. इसके अलावा ग्रामीणों ने सुखरास में लिफ्ट सिंचाई, सोमगांव में नवीन नल- जल योजना सहित मार्ग का डामरीकरण और नई लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति दिए जाने की भी मांग की है. इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कन्नौद-खातेगांव तहसील में तहसीलदार और पटवारियों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की.