मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेमावर हत्याकांड के विरोध में जयस का प्रदर्शन, CBI जांच समेत 1-1- करोड़ के मुआवजे की मांग - देवास न्यूज

देवास के नेमावर में हुए हत्याकांड के विरोध में आदिवासी संगठन जयस ने प्रदर्शन किया. जयस ने मांग की है कि घटना की CBI जांच हो, साथ ही परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी और घटना स्थल पर मृतकों के स्मारक बनाने की मांग की

नेमावर हत्याकांड के विरोध में जयस का प्रदर्शन
नेमावर हत्याकांड के विरोध में जयस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 8:46 PM IST

देवास। नेमावर में 5 लोगों की हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है. CBI जांच की मांग, आरोपियों को फांसी देने और मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग करते हुए आदिवासी संगठन जयस ने रैली निकाली. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आदिवासी इस रैली में शामिल हुए और घटनाक्रम के सीबीआई जांच की मांग की.

CBI जांच, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

नेमावर में हत्या के विरोध में आदिवासी संगठन जयस की रैली में सैकड़ो लोग शामिल हुए. जयस संगठन के प्रमुख हीरालाल अलावा ने इस मामले की CBI जांच, आरोपियों को फांसी देने, मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने और घटनास्थल पर मृतकों के स्मारक बनाने की मांग की. जयस की रैली को देखते हुए नेमावर में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

नेमावर हत्याकांड के विरोध में जयस का प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला ?

29 जून को देवास के नेमावर के एक खेत से एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल निकाले गए थे. यह कंकाल खेत के अंदर 10 फीट नीचे गहरे गड्ढे से मिले थे. यह कंकाल 13 मई से लापता चल रहे आदिवासी परिवार के सदस्यों के थे. जब मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. बताया गया कि परिवार की युवती के आरोपी सुरेन्द्र के साथ प्रेम संबंध थे. युवती जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी, तो उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी सुरेन्द्र ने युवती सहित उसके परिवार की हत्या कर दी थी, और शवों को खेत में 10 फीट नीचे गाड़ दिया था.

Nemawar Murder Case: 5 लाशों को दफनाने वाले 7 गिरफ्तार, 48 दिन बाद 8 फीट नीचे मिले थे 5 शव

आरोपी 2 महीने से पुलिस को दे रहे थे चकमा

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घटना को इतना शातिर तरीके से अंजाम दिया था कि 2 महीने तक पुलिस परिवार के लापता सदस्यों को ढूंढ नहीं पाई थी. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से अलग-अलग लोकेशन पर जाकर युवती का मोबाइल ऑन करते थे और फिर बंद कर देते थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने शवों को गलाने के लिए शवों के साथ यूरिया और नमक डाला था.

Last Updated : Jul 4, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details