मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas News: 5 बार फेल फिर भी नहीं मानी हार हुए सेना में भर्ती, ड्यूटी के दौरान निधन, जवान शिवपाल सिंह का गांव में हुआ अंतिम संस्कार - देवास के जवान शिवपाल सिंह राठौर को अंतिम विदाई

मंगलवार सुबह जवान शिवपाल सिंह का शव को दिल्ली से देवास लाया गया. उनके मामा के गांव सारोला में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारो लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े और शिवपाल सिंह अमर रहे का नारे लगाते रहे.

jawan shivpal singh rathore funeral
जवान शिवपाल सिंह का गांव में हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Feb 14, 2023, 9:55 PM IST

देवास। सेना में पदस्थ देवास जिले के जवान शिवपाल सिंह राठौड़ का उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया था. शिवपाल सिंह का शव एंबुलेंस से मंगलवार सुबह देवास पहुंचा. इसके बाद पटलावदा के समीप उनके ननिहाल ग्राम सारोला में अंतिम संस्कार उनका अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़े. जवान की अंतिम विदाई में वहां मौजूद सभी लोग भावुक थे. अंतिम यात्रा में लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.

जवान शिवपाल सिंह का गांव में हुआ अंतिम संस्कार

मैकेनिकल विंग में थे शिवपाल: जवान शिवपाल सिंह मार्च 2020 में सेना में भर्ती हुए थे. 5 बार असफल होने के बाद छंठवी बार में उनका सेना में सलेक्शन हुआ था. शिवपाल सेना की मैकेनिकल विंग में थे मैकेनिकल विंग में हथियारों से संबंधित काम किया जाता है. वे मथुरा में पदस्थ थे इसी दौरान करीब 5 दिन पहले ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने के कारण उन्हें मेरठ के अस्पताल भर्ती किया गया था. जहां से गंभीर अवस्था में दिल्ली रेफर कर दिया गया था. जहां उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया था और अंत में शिवपाल जिंदगी की जंग हार गए.

Jabalpur Army LPR: T-90 टैंक की टेस्टिंग के दौरान हादसा, पेड़ को चीरता हुआ कर्मचारी पर गिरा 22 किलो का बम

लोगों की आंखें नम:शिवपाल सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी बेसुध हो गई थीं. पूरे गांव में मातम सा छा गया था. शिवपाल सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी उनके परिजनों ने संपर्क किया और अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की. उनके ननिहाल ग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महू छावनी से आए सेना दल ने उन्हे सलामी दी. इस दौरान शिवपाल सिंह अमर रहे के नारे लोग लगाते रहे. लोगों की आंखे नम थीं. बच्चे भी तिरंगा लेकर शहीद शिवपाल सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details