देवास। सेना में पदस्थ देवास जिले के जवान शिवपाल सिंह राठौड़ का उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया था. शिवपाल सिंह का शव एंबुलेंस से मंगलवार सुबह देवास पहुंचा. इसके बाद पटलावदा के समीप उनके ननिहाल ग्राम सारोला में अंतिम संस्कार उनका अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़े. जवान की अंतिम विदाई में वहां मौजूद सभी लोग भावुक थे. अंतिम यात्रा में लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
मैकेनिकल विंग में थे शिवपाल: जवान शिवपाल सिंह मार्च 2020 में सेना में भर्ती हुए थे. 5 बार असफल होने के बाद छंठवी बार में उनका सेना में सलेक्शन हुआ था. शिवपाल सेना की मैकेनिकल विंग में थे मैकेनिकल विंग में हथियारों से संबंधित काम किया जाता है. वे मथुरा में पदस्थ थे इसी दौरान करीब 5 दिन पहले ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने के कारण उन्हें मेरठ के अस्पताल भर्ती किया गया था. जहां से गंभीर अवस्था में दिल्ली रेफर कर दिया गया था. जहां उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया था और अंत में शिवपाल जिंदगी की जंग हार गए.