मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानीपत फिल्म के विरोध में उतरा जाट समाज, प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग - People of Jat society demanded to stop the film

देवास जिले के जाट समाज ने पानीपत फिल्म में सूरजमल के किरदार पर सवाल उठाते हुए फिल्म को तुरंत रोकने की मांग की है.

People of Jat community opposing film Panipat
फिल्म पानीपत का विरोध करते जाट समाज के लोग

By

Published : Dec 11, 2019, 9:14 PM IST

देवास। हाल ही में रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत में जाट समाज के महाराजा सूरजमल के किरदार को लेकर जाट समाज में गुस्सा देखा जा रहा है. इस फिल्म में महाराजा सूरजमल की नकारात्मक छवि जाट समाज गुस्सा है. बागली और हाटपिपलिया तहसील के युवाओं ने बागली तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार दीपाली जाधव को मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. युवाओं ने इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की.

फिल्म पानीपत का विरोध करते जाट समाज के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details