मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नौ दिवसीय पर्युषण पर्व संपन्न, तपस्या पूरा होने पर जैन समाज ने निकाला चल समारोह

By

Published : Sep 5, 2019, 1:37 PM IST

नगर में जैन समाज ने निकाला चल समारोह, नौ दिनी उपवास की तपस्या पूरा होने के बाद चल समारोह निकाला गया, जिसमें जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

नौ दिवसीय पर्युषण पर्व संपन्न तपस्या पूरा होने पर जैन समाज ने निकाला चल समारोह

देवास। जैन धर्म में पर्युषण पर्व का विशेष महत्व है, पर्युषण के 8 दिनों तक तपस्या की जाती है, जिसके चलते इस दौरान प्रभातफेरी, स्नातक पूजन, प्रतिक्रमण व भक्ति की जाती है. पर्युषण के दौरान तपस्या का बड़ा महत्व है.

नौ दिवसीय पर्युषण पर्व संपन्न तपस्या पूरा होने पर जैन समाज ने निकाला चल समारोह

इसी के चलते नगर के 17 वर्षीय वर्धमान लोड़ा जैन द्वारा नौ उपवास तपस्या किया गया था, जिसके समापन पर वर्धमान लोढ़ा का नगर में वरघोड़ा चल समारोह निकाला गया था, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details