शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक - विजेश्वर धाम बीजवाड
देवास के खातेगांव विधानसभा में जय मां करणी कावड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों श्रध्दालु शामिल हुए. यात्रा कन्नौद पुहंचने पर विधायक आशीष शर्मा ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया.
![शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4041809-thumbnail-3x2-img.jpg)
शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
देवास । जिले में सावन के महीने में अनेकों कावड़ यात्रा निकाली जा रही है ऐसे ही एक कावड़ यात्रा निकाली गई जिसका नाम है जय मां करणी कावड़ यात्रा, जिसमें श्रद्धालु खातेगांव के नेमावर से कावड़ लेकर खातेगांव, कन्नौद होते हुए विजेश्वर धाम बीजवाड पहुंचे. इस मौके पर खातेगांव-कन्नौद नगर में जगह-जगह कावाड़ियों का स्वागत किया गया.
शहर में निकली कावड़ यात्रा,भगवान विजेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक