देवास।शहर के पठानकुआ क्षेत्र के हारून कॉलोनी में एक 6 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते घर के नजदीक बने 70 फीट गहरे कुएं में अचानक से गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. जहां बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है.
70 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम, 10 घंटे से चल रहा रेस्क्यू - Aaron Colony Dewar
देवास जिले में एक 6 वर्षीय बच्चा कुएं में गिर गया. जिसे निकालने के लिए बीते 10 घंटें से रेस्क्यू कार्य जारी है. हालांकि अभी सफलता नहीं मिलेगी, जिसके चलते अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है.
बताया जा रहा है कि यह कुआ सालों से बना हुआ है. जहां स्थानीय प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. वहीं 10 घंटे तक बच्चे को रेस्क्यू करने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चलने पर कुएं का पानी खाली करने के लिए मोटर बुलवाई थी. जहां पानी निकालने का कार्य जारी है. रेस्क्यू के लिए भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए भी निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं. देर रात तक बच्चे के मिलने की संभावना है.
इसी तरह शहर और जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं, बावड़ियां खुली है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. आवश्यकता है कि प्रशासन इस विषय पर जल्द ही ध्यान दें. अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो और भी बड़े हादसे होने की आशंका है.