मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध पति-पत्नी इंदौर रेफर, 5 बच्चों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

देवास के खांतेगांव में एक परिवार पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन हरकत में आया और परिवार को घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया और साथ ही प्रशासन की देख रेख में किसी से न मिलने की हिदायत दी गई.

Indore Referred to Corona Virus Suspected Spouse
कोरोना वायरस संदिग्ध पति-पत्नी को रेफर किया इंदौर

By

Published : Apr 4, 2020, 11:40 PM IST

देवास। जिले के खांतेगांव में नगर के वार्ड क्रमांक 9 के एक परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की शंका के बाद प्रशासन हरकत में आया और पति-पत्नी को इंदौर रेफर कर दिया गया. साथ ही उनके 5 बच्चों को घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये परिवार खातेगांव प्रशासन की देख रेख में है और पड़ोसियों से नहीं मिलने की हिदायत दी गई.

दरअसल खातेगांव निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदारों से शनिवार को हरदा मिलने पहुंचा था. जानकारी मिली की ये परिवार हरदा में जिन रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा था उस परिवार का एक सदस्य कोरोना वायरस से मौत हो चुकी छिंदवाड़ा के ड्राइवर के साथ मौजूद था. खातेगांव पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो दोनों पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट इंदौर भेज दी गई है.

इधर एसडीएम संतोष तिवारी ने वार्ड क्रमांक 9 में पहुंचकर इस परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और सभी पांचों बच्चों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details