मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ को आजीवन कारावास की सजा, दोहरे हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला - life sentence

देवास जिला अदालत ने दोहरे हत्याकांड के एक मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी कमलनाथ और आनंदीनाथ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Nov 19, 2019, 10:13 PM IST

देवास। दोहरे हत्याकांड के एक मामले में देवास जिला अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं. जिनमे एक का नाम आनंदीनाथ तो दूसरे का नाम कमलनाथ है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ- साथ 12 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.

कमलनाथ को आजीवन कारावास की सजा


कोर्ट ने डबल मर्डर के इस मामले में दोनों सगे भाई आनंदनाथ और कमलनाथ को दोषी पाया. दोनों सगे भाई छेड़खानी के एक मामले की शिकायत आरोपी के पिता से करने पहुंचे, जहां पर आरोपी का मौसा भी पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि आनंदीनाथ और कमलनाथ ने मिलकर छेड़खानी के मामले में आरोपी राहुल के पिता और उसके मौसा की चाकू और सब्बल से मारकर हत्या कर दी.


इस पूरे मामले का शुरूआत छेड़खानी के एक मामले से हुई, आरोपी राहुल एक घर में युवती के साथ छेड़खानी की नीयत से घुसा था, इसी दौरान घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर राहुल मौके से भाग गया, राहुल का पीछा करते हुए आनंदीनाथ और कमलनाथ उसके घर पहुंचे, जहां विवाद बढ़ने पर दोनों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details