मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतिम चरण में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां, परीक्षा सामग्री स्ट्रांग रूम रवाना - परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

देवास में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में स्ट्रांग रूम परीक्षा की सामग्री रवाना कर दी गई है. विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को भी तगड़ा बंदोबस्त करने की बात कही है.

the content of strong room examination
बोर्ड परीक्षा की स्ट्रांग रूम परीक्षा सामग्री रवाना

By

Published : Feb 28, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:23 PM IST

देवास।बोर्ड परीक्षाओं को सफल रूप से आयोजित करने की तैयारियां अंतिम चरण में है. जिसके चलते स्ट्रांग रूम परीक्षा की सामग्री रवाना कर दी गई है. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पुलिस थानों में प्रश्न-पत्रों को रखवाया गया है. इसके अलावा परीक्षार्थियों की अन्य सुविधाओं के लिए भी अलग-अलग विभागों को पत्र भेज दिए गए हैं.

बोर्ड परीक्षा की स्ट्रांग रूम परीक्षा सामग्री रवाना

जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र खत्री ने बताया कि कॉपियों और प्रश्न-पत्र के बंडलों को सुरक्षित रखने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. 103 परीक्षा केन्द्रों के जिम्मेदारों को प्रश्न-पत्रों के बंडल सौंपने का काम शुक्रवारे सुबह से ही शुरू किया गया था. पूरे दिन बंडल वितरित कर अन्य परीक्षा सामग्री भी बांटने का काम भी किया गया. डीओ खत्री के अनुसार जिलेभर के परीक्षा केंद्रों में सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

जिलेभर में 103 परीक्षा केंद्रों में से 16 संवेदनशील केंद्र हैं, इन सभी पर विशेष तौर से नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी. जिला शिक्षा अधिकारी खत्री के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को कहा गया है और उड़नदस्तों का भी गठन किया जा रहा है. जिनके द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर नकलची विद्यार्थियों को पकड़ा जाएगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details