देवास। मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज देवास पहुंचे. जहां मंत्री जी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर बयान देते हुए कहा कि, जब से शिवराज मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, शिवराज सिंह चौहान पागल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 'जब तक तुम्हारी हस्ती मिट नहीं जाएगी भाजपाईयों, तब तक कांग्रेस जागती रहेगी'.
शिवराज पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का निशाना,कहा- जब से मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, शिवराज पागल हो गए हैं - पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
देवास पहुंचे पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर कहा कि जब से मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, शिवराज सिंह चौहान पागल हो गए हैं.
दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. जिसे लेकर दमोह पहुंचे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया कि जब से मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, शिवराज सिंह चौहान पागल हो गए हैं. जनता ने उनको मुख्यमंत्री के पद से भगा दिया है, तब से उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा कि क्या बोले और क्या करें. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस का स्थापना दिवस है. कांग्रेस वो राजनैतिक दल है, जिसने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है.