देवास। जिले में प्रशासन, नगर निगम और पुलिस लगातार भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. जहां गुरूवार को एमओएस नहीं होने पर एक बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. जो आज फिर लगातार जारी रही.
अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की दबिश जारी, हटाया गया अवैध अतिक्रमण - अवैध अतिक्रमण
देवास में प्रशासनिक अमला लगातार भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को भी कार्रवाई का दौर जारी रहा.
![अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की दबिश जारी, हटाया गया अवैध अतिक्रमण action continues on land mafia and illegal encroachers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5514048-thumbnail-3x2-img.jpg)
भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी
भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी
जिले में अपेक्स हॉस्पिटल के पास एक महिला के 8 प्लॉट हैं, जिस पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर अपने कब्जे में कर लिए थे. जहां प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटाया. जिसके बाद महिला को उसके प्लॉट पर आधिपत्य मिल जाएगा. नगर निगम सीमा अतंर्गत कालूखेड़ी क्षेत्र में एक किसान की निजी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर पोल्ट्री फार्म बना दिया था. प्रशासनिक अमले ने उस भूमि पर कब्जा तोड़कर किसान को जमीन फिर से दिलवा दी है.
Last Updated : Dec 27, 2019, 11:14 PM IST