देवास। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत का असर देखने को मिला है, जहां पिछले दिनों नवरात्रि पर्व के लिए प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर तैयारियों में हो रही अव्यवस्था व अधूरे विकास कार्यो की खबर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई थी.
ईटीवी भारत की खबर का असर, नवरात्रि में सुरक्षा को लेकर एसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश - ईटीवी भारत की खबर का असर
देवास में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है जिसमें पिछले दिनों नवरात्रि पर्व के लिए प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर तैयारियों में हो रही अव्यवस्था व अधूरे विकास कार्यों की खबर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई थी .
![ईटीवी भारत की खबर का असर, नवरात्रि में सुरक्षा को लेकर एसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4568795-thumbnail-3x2-img.jpg)
वहीं नवरात्रि पर्व को बस कुछ ही दिन शेष है लेकिन प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी पर व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की अब तक नींद नहीं खुली है. जिससे प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी के सैकड़ों व्यवस्था के कार्य अधूरे पड़े है और साथ ही माता टेकरी क्षेत्र में लगे 2 दर्जन से अधिक CCTV कैमरे बंद पड़े है वहीे पीने के पानी की व्यवस्थाओं में भी जिला प्रशासन लापरवाही बरत रहा है.
जिला प्रशासन के आंकडों के अनुसार पिछले वर्ष नवरात्रि पर देश सहित प्रदेश के 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी व माता चामुंडा भवानी के दर्शन किए थे. इसी खबर के असर के चलते जिला प्रशासन व पुलिस की नींद खुली और SP चंद्रशेखर सोलंकी अपने पुलिस प्रशासन और कलेक्टर श्रीकांत पांडेय अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर पूरे अमले सहित माता टेकरी पहुंचे. जहां कलेक्टर ने पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्था ठीक करने के सख़्त निर्देश भी दिए और साथ ही SP चंद्रशेखर सोलंकी ने भी पुलिस बल के साथ माता टेकरी का निरीक्षण करते हुए 24 घण्टे पुलिस बल को अलर्ट रहने के आदेश दिए.