देवास।नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने स्प्रिट तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल बाईपास के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़ा है. जिसमें प्लास्टिक के 200-200 लीटर के डर्मो में स्प्रिट पकड़ी गई है. 800 लीटर स्प्रिट की कीमत 2 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही है. जो भोपाल से इंदौर ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस ने उज्जैन चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकि के आरोपियों की तलाश जारी है.
देवास में 2 लाख 75 हजार रूपये की अवैध स्प्रिट जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - 800 liter spirit seized
देवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल बाईपास के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़ा है. जिसमें प्लास्टिक के 200-200 लीटर के डर्मो में स्प्रिट पकड़ी गई है.
चार में से दो आरोपी गिरफ्तार
नाहर दरवाजा प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि जब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे बढ़ रही थी तभी मौका पाते ही दो आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गए है, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पकड़े गए आरोपी अवैध स्प्रिट को किसे बेचने जा रहे थे. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार कर रही है.