देवास। देवास जिले में नगर निगम द्वारा शनिवार को अवैध रूप पार्किंग निर्माण कार्य को हटाने की कार्रवाई की गई. दरअसल इंदौर रोड के सर्विस रोड पर विशाल मेगामार्ट के परिसर में किए गए पार्किंग स्थान पर रोड से 2 फीट उंचा भराव कर ब्लॉक लगाए गए हैं. जिसे निगम ने हटाने की कार्रवाई की.
देवास: विशाल मेगामार्ट से हटाया गया अवैध पार्किंग अतिक्रमण
देवास जिले में सर्विस रोड स्थित विशाल मेगामार्ट के परिसर में लगाए गए ब्लॉकों के चलते आवागमन प्रभावित होता था. जिसको देखते हुए शनिवार को नगर निगम ने वाहन पार्किंग अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की.
विशाल मेगामार्ट परिसर में अवैध पार्किंग से सर्विस रोड पर आवागमन में परेशानी होने के चलते नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की. जानकारी मिलते ही विशाल मेगामार्ट संबंधित सुपर वाईजर ने मौके पर पहुंचकर निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती से अनुरोध कर खुद 24 घंटे में वाहन पार्किंग अतिक्रमण हटाने की बात कही. जिस पर निगम कार्यपालन यंत्री ने लगाए गए ब्लॉकों को हटाकर अतिक्रमण से मुक्त करने और सर्विस रोड पर पार्किंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी.
इस कार्रवाई में वार्ड उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, प्रभारी अधिकारी आरएस केलकर निगम की टीम के साथ मौजूद रहे.