मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे रेत माफिया, अंधगति से दौड़ते ट्रेक्टर-ट्रॉली से लोगों में हादसे का डर - देवास न्यूज

देवास में रेत माफियां प्रशासन की नाक के नीचे से अपना काम कर रहा है. रेत माफियाओं के धडल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लोग काफी परेशान हैं.

Sand transported by tractor
ट्रैक्टर से परिवहन होती रेत

By

Published : May 16, 2020, 11:15 PM IST

देवास। लॉकडाउन के दौरान भी रेत का अवैध खनन रुक नहीं रहा है. जिले के खातेगांव में लॉकडाउन की धज्जियां उडाई जा रही हैं, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौन हैं. बिजलगांव के पंचायत भवन के सामने से रेत माफिया बड़ी मात्रा में नर्मदा रेत का अवैध परिवहन कर प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

रेत खनन जारी

हर रोज तेज रफ्तार से गांव के बीचो-बीच से रात में अंधगति से दौड़ते लगभग 10-12 ट्रैक्टर अवैध रुप से व्यापार कर रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण भी बेहद परेशान हैं, साथ ही हर दिन उन्हें हादसा होने का भी डर सता रहा है, लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई सख्ती नहीं बरत रहा है. जिसके कारण दिन पर दिन रेत माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं पुलिस को अवैध खनन के बारे में सूचना देने पर पुलिस मौके पर तो पहुंचती है, लेकिन माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रही. वहीं सूत्रों द्वारा पुलिस और माफियाओं की मिली भगत की बात भी सामने आई है.

मामले में अधिकारी हर वक्त कोरोना में व्यस्त होने की बात करते हैं. खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी ने फोन पर चर्चा में बताया कि 'आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है. रेत के अवैध परिवहन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर बिजलगांव घाट से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है तो उसे तत्काल रुकवाया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details