मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांजा तस्कर भगवान सिंह का अवैध मकान धराशायी - Ganja smuggler Bhagwan Singh

एंटी माफिया अभियान के तहत गांजा तस्कर आरोपी भगवान सिंह के अवैध मकान को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया.

Bulldozer on illegal house
अवैध मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Jan 1, 2021, 1:31 PM IST

देवास।एंटी माफिया अभियान के तहत गांजा तस्कर भगवान सिंह के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने नगर निगम के अमले की मदद से अवैध मकान को धवस्त कर दिया. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहा. आरोपी का मकान बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के महांकाल कालोनी में स्थित है. बताया जा रहा है कि आरोपी विभिन्न अपराधों में लिप्त के चलते जेल में बंद है.

अवैध मकान पर चला बुलडोजर


बदमाश भगवान सिंह गांजा तस्कर है जो कि नशे का सौदागर कहा जाता है. पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा लगातार जिले में एक-दो दिन छोड़कर एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बदमाश पांच सालों से लगातार नशे के कारोबार में लिप्त था. वहीं गांजा व अफीम का तस्कर भी रहा है.

गौरतलब हो कि आरोपी पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में गांजा बेचते पकड़ाया था. उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ था.फिलहाल आरोपी जेल में बंद है. नशे का सौदागर होने के चलते उक्त कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details