मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद, खिवनी अभ्यारण्य में धड़ल्ले से हो रही सागौन की कटाई - Illegal harvesting of trees in khivni

खिवनी अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं का गिरोह सक्रिय है. जो कीमती पेड़ों को काट रहा है, जिससे जंगल धीरे-धीरे मैदान में तब्दील होता जा रहा है. वहीं वन विभाग पेड़ों की कटाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

Illegal harvesting of trees in khivni sanctuary of dewas

By

Published : Aug 1, 2019, 3:48 AM IST

देवास। कन्नौद तहसील में आने वाला जिले का एक मात्र खिवनी अभ्यारण्य वन संपदा की दृष्टि से काफी समृद्ध और घना है. सरकार इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित भी कर रही है. पर यह लकड़ी माफियाओं के हत्थे चढ़ता जा रहा है, जिससे जंगल का अस्तित्व तो खतरे में है. साथ ही वन्यजीवों के जीवन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

खिवनी अभ्यारण्य में धड़ल्ले से हो रही सागौन की कटाई

खिवनी अभ्यारण्य में लगातार लकड़ी माफिया पेट काट रहे हैं, जबकि अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. खिवनी अभ्यारण्य से सटी जामनेर नदी किनारे लगे सागौन के पेड़ अधिक मात्रा में काट लिगए गए हैं, जबकि सड़क किनारे लगे अभ्यारण के पेड़ों को भी धड़लल्ले से काटा जा रहा है. जिससे वन्य प्राणियों भी असुरक्षित हो रहे हैं.

कई पेड़ों पर कुल्हाड़ी के निसान लगे भी लगे हुए हैं, जबकि इस क्षेत्र में आम आदमी का आना जाना प्रतिबंधित है. कुछ ऐसा ही हाल दौलतपुर और सर्कुलर मार्ग के किनारे का है, यहां भी बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों की कटाई हुई है.

वनविभाग सागौन के पेड़ों की कटाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कटे पेड़ों की संख्या गिनने में लगा है. लकड़ी माफिया अभी भी विभाग की पहुंच से दूर हैं. हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे सजग हैं और लकड़ी माफियाओं पर उनकी पैनी नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details